पर्यावरण को बचाने हेतू 1008 तुलसी के पौधो का किया वितरण !

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद, 16 जुलाई (अरुण शर्मा)। सेक्टर-3 योग वाटिका पार्क में पर्यावरण को बचाने हेतू 1008 तुलसी के पौधो का वितरण किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा नेता पंडित टिपरचन्द शर्मा ने पार्क में सैर करने वालों और योग साधको को एक-एक तुलसी का पौधा देकर उनके घर में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। इस कार्यक्रम का आयोजन वार्ड-40 के समाजसेवी एडवोकेट नवीन चेची द्वारा किया गया। इस अवसर पर पंडित टिपरचन्द शर्मा ने कहा कि तुलसी का पौधा हिंदू धर्म में पवित्र माना जाता है और लोग इसे अपने घर के आंगन या दरवाजे पर या बाग में लगाते हैं। उन्होनें कहा कि सावन के महीने में किए गए इस कार्य का बाबा भोलेनाथ अवश्य फल देगें।
समाजसेवी नवीन चेची ने कहा कि तुलसी माता का आशीर्वाद वार्ड-40 के लोगों पर बना रहे और साथ ही साथ हिन्दु जागृत हो इसलिए उन्होनें तुलसी पौधा वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया है।
इस मौके पर श्याम सिंह रावत, रमन सिंह चेची, सुभाष मास्टर, प्रदीप बैंसला, सुदर्शन धनकड़, सुरेंद्र शर्मा, के ऐन राय, पायल राजपूत, रेनु बाला, शैलेंद्र गुरु, भानु शर्मा,भारत शर्मा, रतन, मनोहर लाल शर्मा, राजपाल शर्मा, इंदु, बिट्टु बैंसला, गिरीश चन्द्रा व वेद प्रकाश सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |