विशेष पर्यावरण निगरानी टास्क फोर्स ने शहर में चल रही अवैध डाइंग यूनिट के खिलाफ की कार्रवाई !
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 16 जुलाई (अरुण शर्मा)। शहर में अवैध रूप से चल रही डाइंग यूनिट के खिलाफ स्पेशल एन्वायरमेंट सर्विलांस टास्क फोर्स ने कार्रवाई की। सूर्या विहार, सेहतपुर में आठ यूनिट पर कार्रवाई की गई। टीम में टास्क फोर्स के सदस्य व पैनल अधिवक्ता आरसी गोला भी थे। इनके अलावा बिजली निगम, नगर निगम, पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। बिजली निगम की टीम ने सभी यूनिट के बिजली कनेक्शन काट दिए। दो के मीटर उखाडक़र ले गए। नगर निगम की टीम ने पानी के बोर उखाड़े, जबकि पुलिस कर्मी विरोध की आशंका के चलते तैनात रहे।
पैनल अधिवक्ता आरसी गोला ने बताया कि कुछ यूनिट से मशीन पहले ही हटा ली गई थी। उन्होंने बताया कि टास्क फोर्स एनजीटी के आदेश पर बनी हुई है। ये टीम पर्यावरण को क्षति पहुंचाने वालों पर कार्रवाई करती है। कुछ दिन पहले भी इसी तरह की कार्रवाई की गई थी। जिले में अवैध रूप से चल रही डाइंग यूनिट पर सख्ती बरती जा रही है। इनके माध्यम से भूजल प्रदूषित होता है। बीमारियां फैलती हैं। हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एसडीओ ओमबीर ने बताया कि जो भी इस तरह की यूनिट चला रहे हैंए वे तुरंत बंद कर दें। इस दौरान जिला उपायुक्त कार्यालय की ओर से उनके प्रतिनिधि करण यादव, बिजली निगम से जेई आशीष व अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |