कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए फरीदाबाद जिले में 11 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए !
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 15 जुलाई (अरुण शर्मा)। जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि दंड प्रक्रिया संहिता, 1973, 1 की धारा 22 (1) और 23 (11) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 17 जुलाई से 26 जुलाई तक होने वाली कांवड़ यात्रा के सकुशल संपन्न होने के लिए व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु तथा किसी भी प्रकार की अनहोनी से तत्परता से निबटने के लिए जिला फरीदाबाद में 11 ड्यूटी मजिस्ट्रेटो की नियुक्ति की गई है।
उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि अतिरिक्त उपायुक्त इमरान रजा पूरी प्रक्रिया के ओवरऑल प्रभारी होंगे व जिला फरीदाबाद के तीनों उपमंडल के उपमंडल अधिकारी अपने-अपने उपमंडल के नोडल अधिकारी के रूप में तैनात रहेंगे।
उन्होंने बताया कि एसएचओ सेंट्रल, एसएचओ ओल्ड व एसएचओ भूपानी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के लिए धर्मवीर सिंह, डीईटीसी एसटी वेस्ट जोन फरीदाबाद को नियुक्त किया गया है। एसएचओ सराय व एसएचओ सेक्टर.31 के तहत आने वाले क्षेत्र के लिए राहुल कुमार ईटीओ एसटी वेस्ट जोन फरीदाबाद, एसएचओ एनआईटी व एसएचओ कोतवाली के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के लिए चंद्र शेखर ईटीओ एसटी वेस्ट जोन फरीदाबाद को, एसएचओ सूरजकुंड व एसएचओ एसजीएम नगर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के लिए उत्तम शर्मा ईटीओ एसटी वेस्ट जोन फरीदाबाद को, एसएचओ सारन व एसएचओ सेक्टर-58 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के लिए पवन कुमार एईटीओ एसटी वेस्ट जोन फरीदाबाद को, एसएचओ सेक्टर-7, एसएचओ मुजेसर व एसएचओ तिगांव के तहत आने वाले क्षेत्र के लिए हरीश यादव, क्वालिटी कंट्रोल इन्स्पेक्टर, डीडीएएच को, एसएचओ सदर व एसएचओ सिटी बल्लभगढ़ के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के लिए चारु चित्रा ईटीओ नार्थ जोन को, एसएचओ खेड़ीपुल, एसएचओ बीपीटीपी व एसएचओ सेक्टर-17 के तहत आने वाले क्षेत्र के लिए दीपक सचदेवा ईटीओ नार्थ जोन, एसएचओ धोज व एसएचओ डबुआ के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के लिए संजीव कुमार ईटीओ नार्थ जोन को, एसएचओ छांयसा व एसएचओ आदर्श नगर के तहत आने वाले क्षेत्र के लिए संजय कुमार, ईटीओ नार्थ जोन को तथा अजय कुमार नायब तहसीलदार तिगांव को एसएचओ पल्ला के तहत आने वाले क्षेत्र के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि श्रद्धालुओं की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए एक रूट मैप भी बनाया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |