विश्वविद्यालय द्वारा चलाया जा रहा वृक्षारोपण अभियान !
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 15 जुलाई (अरुण शर्मा) जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय वाईएमसीए फरीदाबाद द्वारा जुलाई माह को हरियाली पर्व के रूप में मनाया जा रहा है अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. पंकज विश्वविद्यालय द्वारा चलाये जा रहे पौधारोपण अभियान में मुख्य अतिथि थे।इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने पर्यावरण संरक्षण अधिनियमों की अनुपालना को अनुशासित रूप से सुनिश्चित करने पर बल दिया विश्वविद्यालय आगमन पर कुलपति प्रो सुशील कुमार तोमर ने डॉ पंकज को पौधा भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. एस.के. गर्ग, डीन (कॉलेज) प्रो. तिलक राज, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो लखविंदर सिंह, एनएसएस समन्वयक प्रो प्रदीप डिमारी, पर्यावरण इंजीनियरिंग की अध्यक्ष (प्रभारी)डॉ रेणुका गुप्ता और डीएसडब्ल्यू कार्यालय एवं वसुंधरा ईसीओ क्लब के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। डॉण् पंकज ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सुषमा के साथ पौधारोपण अभियान में हिस्सा लिया और विश्वविद्यालय के मुख्य मैदान पर बेल का पौधा लगाया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |