महिला थाने की टीम ने पोक्सो एक्ट के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार !
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 11 जुलाई (अरुण शर्मा)। पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोडा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों की धरपकड़ के दिए गए दिशा-निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए महिला थाना सैन्ट्रल प्रभारी इंस्पेक्टर गीता की टीम ने पोक्सो एक्ट के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम फिरोज है आरोपी बिहार के सिवान जिले के गांव रामगढ़ का रहने वाला है। वर्तमान में फरीदाबाद के गांव पल्ला की चेतन मार्केट में किराए पर रहता है। विगत 25 जून 2022 को आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत महिला पुलिस थाना सैंट्रल में मुकदमा दर्ज किया गया था।
लडक़ी के परिजनों से प्राप्त सूचना से पता चला कि आरोपी फरीदाबाद में किसी कंपनी में टेलर मास्टर का काम करता है। आरोपी की उम्र करीब 35-36 साल हैं। आरोपी को पुलिस टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर कालिंदी कुंज नोएडा उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। पीडि़त नाबालिग लडक़ी कंपनी में काम करने के लिए गई थी कम उम्र होने के कारण लडक़ी को कंपनी में काम नहीं मिला। कंपनी के गेट पर पीडि़त लडक़ी की आरोपी से मुलाकात हुई। आरोपी ने लडक़ी से नौकरी लगवाने के लिए उसका फोन नंबर ले लिया और लडक़ी से बात करके दोस्ती कर ली। आरोपी ने पीडि़ता लडक़ी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। नाबालिग लडक़ी ने वारदात के बारे में घर वालों को बताया। लडक़ी के परिजनों ने महिला थाना में वारदात के बारे में महिला थाने में सूचना दी जिस पर कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उप निरीक्षक शीला, एएसआई अजय, मुख्य सिपाही नरेश और उनकी टीम ने आरोपी को रेड कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को मामले की पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |