शिक्षकों और छात्रों द्वारा किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन !
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 9 जुलाई (अरुण शर्मा)।आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तिकोना पार्क एनआईटी परिसर में आज स्कूल के अध्यापक-अध्यापिकाओं व छात्रों द्वारा एक पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अध्यापिका कैलो देवी, लक्ष्मी सहित छात्र श्याम सुंदर, असलम, करीम, अनिल, बिरजू ने करीबन 25 फलदार व छायादार पौधे लगाए गए।
छात्रों को सम्बोधित करते हुए अध्यापिका कैलो देवी, लक्ष्मी ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित व संरक्षित रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को हर वर्ष कम से कम पांच पौधे अवश्य लगाने चाहिए तथा पौधों का अपने बच्चों की तरह कम से कम छह माह तक लालन-पालन करना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जन्मदिवस व परिजनों के जन्मदिवस व शुभ कार्यों को यादगार बनाने के लिए पौधे अवश्य लगाने चाहिए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |