भाजपा विधायक राजेश नागर ने सर्किट हाउस में विकास कार्यों पर अधिकारियों से की चर्चा !
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 8 जुलाई (अरुण शर्मा)। तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नगर ने समय पर विकास कार्य नहीं करने पर अधिकारियों को फटकार लगाई। विधायक नागर ने आज सर्किट हाउस सेक्टर 16 में नगर निगम के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को रुके हुए विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का अल्टीमेटम दिया।विधायक श्री नागर ने समय पर विकास कार्य नहीं करने पर अधिकारियों को फटकार भी लगाई। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के मामले में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार विकास को अंतिम व्यक्ति तक ले जाना चाहती है। इसमें किसी भी तरह की बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।नागर ने बताया कि विकास को अंतिम व्यक्ति तक ले जाना हमारी जिम्मेदारी है, जिसे पूरा करने के लिए हम विधानसभा आए हैं। उन्होंने बैठक में मौजूद ठेकेदारों पर भी निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सभी रुके हुए विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, अन्यथा संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।विधायक राजेश नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विकास को आम आदमी तक ले जाने का संकल्प लिया है और हम उनके संकल्प को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस कार्य में अधिकारियों का सक्रिय सहयोग भी आवश्यक है। जो अधिकारी यह काम नहीं कर पा रहा है या उसका मन नहीं लग रहा है तो वह अपना तबादला कर दे। लेकिन जनता के साथ खिलवाड़ स्वीकार्य नहीं होगा।इस बैठक में नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर डॉ नरेश कुमार, ज्वाइंट कमिश्नर प्रशांत अटकान, एसई ओमबीर सिंह, एक्सईएन जीपी वाधवा, एक्सईएन आशु सहित कई एसडीओ, जेई, ठेकेदार आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |