ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर्स यूनियन ने फरीदाबाद सर्कल की दो इकाइयों की कार्यकारिणी बैठक आयोजित की !
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 2 जुलाई (अरुण शर्मा)। ऑल हरियाणा पॉवर कारपोरेशनज़ वर्कर यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर आज फरीदाबाद सर्कल की दो यूनिटों (बल्लबगढ़, व एन आई टी फरीदाबाद) की कार्यकारिणी मीटिंग सेक्टर 7 यूनियन कार्यालय व पीएनबी शिकायत केंद्र पर में रमेश तेवतिया और भूप सिंह कौशिक की अध्यक्षता संपन्न हुई। एएचपीसी के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष शब्बीर अहमद गनी ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बिजली कर्मचारियों से संबंधित कई सारी मांगें व समस्याएं लंबे समय से लम्बित पड़ी हुई है, इसके अतिरिक्त कर्मचारियों की विभागीय समस्याओं का समय पर समाधान ना होने के कारण नुकसान झेलना पड़ रहा है। केन्द्रीय कमेटी द्वारा दिए गए कार्यकर्म के अनुसार पूरे प्रदेश में आगामी आंदोलन की तैयारिया के लिए पूरे प्रदेश में यूनिट कार्यकारिणी की मीटिंग आयोजित की जाएगी। मांग पत्र में बिजली कर्मचारियों से संबंधित 28 मांगों का मांग पत्र दिया गया है जिस में मुख्य मांग व समस्याएं इस प्रकार है बिजली संशोधित बिल 2021 वापस लिया जाए बिजली निगमों के निजी करण पर रोक लगाई जाए, हरियाणा कौशल रोजगार निगम को भंग किया जाए और बिजली निगमों में ठेकेदारों के माध्यम से कार्यरत कच्चे कर्मचारियों को ठेकेदार को बीच में से निकाल कर सीधा निगमों द्वारा रोल पर रखा जाए पूरे प्रदेश में समान काम के लिए समान वेतन लागू किया जाए एनपीएस को समाप्त करके पुरानी पेंशन नीति लागू की जाए केंद्र सरकार की तर्ज पर सरकार का हिस्सा 10 प्रतिशत से बढक़र 14 प्रतिशत किया जाए ईएसआई की सेवा को वेतन की सीमा से ना जोड़ा जाए नियमित कर्मचारियों की तरह कच्चे कर्मचारियों को भी एक्सग्रेशिया नौकरी, एक्सग्रेशिया राशि और लास्ट पे ड्रान का लाभ दिया जाए, सभी बिजली निगमों में कच्चे कर्मचारियों की सीनियरिटी लिस्ट बनाई जाए, डेट ऑफ रिटायरमेंट निर्धारित की जाए, बिजली कर्मचारियों को भी कोरोना योद्धा माना जाए, कोरोना में मृत्यु हो जाने पर बैंक व निगम मुआवजा नीति लागू हो तथा कच्चे कर्मचारियों पर भी यह नीति पक्के कर्मचारियों के समान ही लागू की जाए, राइट टू सर्विस एक्ट को ठीक से लागू करने के लिए सभी स्तरों पर स्टाफ व अन्य संसाधनों का पूरा किया जाए और बल्लबगढ़ यूनिट की कार्यकारणी मीटिंग में बल्लबगढ़ यूनिट का मध्यवर्ती सांगठनिक चुनाव भी सम्पन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता रामचरण अतिरिक्त सर्कल सचिव ने की और चुनाव का संचालन कृष्ण कुमार सर्कल सचिव ने किया। चुनाव में बल्लबगढ़ यूनिट की सातों सब यूनिट के सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया। संघर्षशील साथियो को चुनाव में चुनकर आगे लाया गया।
जिसमें चैयरमैन रमेश तेवतिया, प्रधान रामकेश, वरिष्ठ उप प्रधान सुरेन्द्र खटकर, उप प्रधान नवाब खान व गजेन्द्र, सचिव धर्मेन्द्र तेवतिया, सह सचिव वेदप्रकाश, कैशियर कुलबीर राठी, ऑडिटर राजन रमन, प्रैस सचिव सुनील शर्मा, संगठनकर्ता सतपाल जाखड़ व सुनील कुमार को चुना गया।
मीटिंग को कर्मचारी नेता विनोद शर्मा, मदन लाल शर्मा, गिरीश कुमार राजपूत, सुरेंद्र शर्मा, दिगंबर सिंह व निम्नलिखित निम्नलिखित कर्मचारी नेताओं ने भाग लिया मदनलाल शर्मा, प्रह्लाद किशोर गोयल, वेद प्रकाश शर्मा, नवीन कुमार,मयंक शर्मा, कंवर पाल शर्मा, बानवीर सिंह, राम हंस, सुबोध कुमार आदि ने सम्बोधित किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |