दुबई में आयोजित वर्ल्ड कराटे चैंपियनशिप में फरीदाबाद के खिलाड़ियों ने जीते मेडल !
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 1 जुलाई (अरुण शर्मा) दुबई में आयोजित वर्ल्ड कराटे चैंपियनशिप में फरीदाबाद के चैंपियन स्टूडियोज के खिलाड़ियों ने प्रस्तुति दी।
खिलाड़ियों ने पदक जीतकर न केवल जिला, बल्कि हरियाणा का नाम देश भर में ओर ऊंचा करने का काम किया है।
ऐरा तालीकोटी दो स्वर्ण पदक के साथ भारत लौटी, सारा साध दो स्वर्ण पदक, किमाया साध एक स्वर्ण,एक रजत पदक, जसजीव कुकरेजा एक स्वर्ण पदक, एक कांस्य पदक, जीवल कुकरेजा एक स्वर्ण पदक, जुहा कुरैशी एक रजत पदक, एक कांस्य पदक, अभिषेक रावत एक रजत पदक, एक कांस्य पदक जीता। वहीं पूरी टीम 7 स्वर्ण, 3 रजत के साथ भारत लौटी है। कोच नितिन सिंह राणा को दुबई में सर्वश्रेष्ठ कोच की ट्रॉफी से भी नवाजा गया है।
भारत वापसी पर बुडाकोन के कराटे कोच गणेश राजपूत, दिनेश कुमार, अनिरूद्ध चौधरी, अभिषेक कुमार, नितिन राना, रीतिका रावत, दीप्शिका, वैभव कुमार आदि ने सभी खिलाडियों को बधाई दी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |