पंचकूला में हरियाणा सरकार का भीम पुरस्कार पाने वाले फरीदाबाद के दोनों ओलंपियनों का अभिनंदन किया गया !
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 30 जून (अरुण शर्मा) हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने पंचकूला के इंद्रधनुष सभागार में खिलाड़ियों को भीम पुरस्कार प्रदान किए। जिसमें फरीदाबाद के दोनों ओलंपियन भी शामिल थे। विधायक राजेश नागर तथा विधायक सुभाष सुधा ने विधायक फ्लैट पर दोनों ओलंपियनों को सम्मानित किया। विधायक राजेश नागर ने बताया कि दोनों खिलाड़ी अपने जिले से आते हैं. इसलिए उनका इन दोनों से खास रिश्ता है। वह दोनों के लिए हमेशा मौजूद है।विधायक नागर ने भीम पुरस्कार प्राप्त करने पर खिलाड़ियों एवं उनके परिवारों को बधाई दी और आने वाली पीढ़ी के लिए भागीदार बनने के लिए प्रेरित किया। नागर ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तिगांव क्षेत्र में एक बड़े अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम को मंजूरी दी है. जिस पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।भीम पुरस्कार में 5 लाख रुपये की राशि, स्मृति चिन्ह (भीम की प्रतिमा), सम्मान पत्र, ब्लेजर, टाई और स्कार्फ प्रदान किया जाता है। इस अवार्ड को हरियाणा में राष्ट्रीय खेल पुरस्कार अर्जुन अवार्ड के समकक्ष माना जाता है।इन खिलाड़ियों को प्रति माह पांच हजार रुपये की राशि भी दी जाती है।
गौरतलब है कि दोनों खिलाडिय़ों ने गत वर्ष टोक्यो में आयोजित पैरा ओलंपिक में शूटिंग के गोल्ड, सिल्वर व ब्रोंज मैडल जीते थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |