बिट्टू उर्फ चड्डा को क्राइम ब्रांच की टीम ने चोरी के दो मुकदमों में किया गिरफ्तार !
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 19 जून (अरुण शर्मा)। क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को पुलिस थाना आदर्श नगर एरिया के चोरी के दो मुकदमों में गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम बिट्टू उर्फ चड्डा है जो बल्लभगढ़ के विजय नगर का निवासी है। जिसमें आरोपी ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर दो अलग-अलग मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी को कल बल्लभगढ़ सब्जी मंडी से गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया जहां से आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बहुत ही शातिर किस्म का चोर है जिसके खिलाफ चोरी के 5-6 मुकदमें दर्ज हैं और वह कई बार जेल की हवा खा चुका है और कुछ दिन पहले डेढ़ साल बाद जेल से बाहर आया था और बाहर आते ही उसने फिर से चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया। करीब 10 दिन पहले आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर आदर्श नगर एरिया में चोरी की दो वारदातों को अंजाम दिया जिसमें आरोपियों ने घर से महंगे आभूषण तथा नकदी चोरी की थी। आरोपी के कब्जे से सोने का 1 मंगलसूत्र, 1 अंगूठी तथा चांदी के 5 कड़े, 1 अंगूठी तथा 1 जोड़ी पाजेब बरामद की गई है। आरोपी ने बताया कि बाकी के आभूषण उनके साथियों के साथ पास हैं जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। पुलिस रिमांड पूरा होने के पश्चात आरोपी को अदालत में दोबारा पेश करके जेल भेजा जाएगा वहीं मामले में फरार चल रहे इसके दो अन्य साथियों की धरपकड़ करके उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |