जुमे की नमाज के दौरान तैनात रहा पुलिस बल !

😊 Please Share This News 😊
|

गवां(संभल)
गवां नगर पंचायत स्थित जामा मस्जिद पर आज दोपहर जुमा की नमाज के समय पुलिस फोर्स के साथ पुलिस चौकी इंचार्ज अजय कुमार सिंह एवं शेर सिंह, सौरभ कुमार शर्मा और डायल 112 मोटरसाइकिल पुलिस स्टाफ तैनात रहा जिससे कोई मुस्लिम समाज के लोग जुलूस, प्रदर्शन आदि न करें। जामा मस्जिद के इमाम जनाब मौहम्मद इरफान ने देश में अमन चैन, भाई चारा तथा तरक्की की दुआ मांगी। शकील सलमानी, गुलजार गाजी, शाहिद सैफी, रिहान सलमानी, मुस्तकीम अली ,कल्लू सैफी, जाविद अली खान, आदि उपस्थित थे।
व्यूरो हेड-लोकेश भारद्वाज
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |