कार ने गाय को मारी जोरदार टक्कर, एन्टी करप्शन इंटरनेशनल कॉउन्सिल की जिला निदेशक ने गाय का उपचार कराने में की सहायता !
😊 Please Share This News 😊
|
नोएडा
घटना नोएडा की है जहां कल रात करीब 9.00 बजे की है जब एक कमजोर सी गाय सब्जी मंडी के निकट सड़क के किनारे टहल रही थी। तभी एक कार चालक बहुत तेजी से आया और गाय को रोध कर चला गया। मार्केट में भीड़ भाड़ होने की वजह से कोई भी गाड़ी का कोई नंबर नोट नही कर पाया। गाय का पीछे का हिस्सा बिल्कुल काम नही कर रहा था। वो खड़े हो पाने में भी असमर्थ थी। राहगीरों ने भी बहुत प्रयास किया गाय स्वस्थ हो पर वो असफल रहे।तभी एक सज्जन व्यक्ति ने अपनी क्षेत्रीय समाज सेवी व एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउसिल की जिला निदेशक रिहाना अलवी को सूचित किया। वो तुरंत घटना स्थल पर पहुची और उन्होंने तत्काल पुलिस, पशु चिकित्सा अधिकारी व एम्बुलेंस को फ़ोन किया। मेडिकल टीम घटनास्थल पर पहुची और गाय का इलाज किया। एक घंटे के प्रयास के बाद गाय की हालत में थोड़ा सुधार हुआ, पर वह खड़ी नही हो पा रही थी। अधिकारी के निर्देश पर तुरंत गाय को हॉस्पिटल भिजवाया । रिहाना अल्वी ने अपनी टीम की तरफ से चिकित्सकों, पुलिस के आला अधिकारी व साथ मे एकत्रित लोगो का आभार व्यक्त किया और कहा कि वो अकेले यह कार्य करने में असमर्थ थी। सभी का सहयोग मिला तभी इस कार्य को अंजाम दिया। उन्होंने सभी का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया।
व्यूरो चीफ संतोष दुवे की रिपोर्ट।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |