गरीब परिवारों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना लागू – राजेश नागर @

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद, 15 जून (अरुण शर्मा )। विधायक राजेश नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सवकी श्रृंखला में तिगांव के शहीद स्मारक कॉलेज में डीआरओ बिजेन्द्र राणा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया है। अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में बदरौला से आए लाभार्थी सुरेंद्र कुमार और शांति के हाथों रिबन कटवाकर शुभारंभ करवाया।
एमएलए राजेश नागर ने कहा कि जिला में अब तीसरे चरण के मेलों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में अंत्योदय की भावना के साथ सबका साथ-सबका विकास व सबका विश्वास जीतते हुए गरीब परिवारों की आय बढ़ाने के लिए कृतसंकल्प है। हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों के माध्यम से समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार जनसेवा को समर्पित होकर अंत्योदय की भावना से अंतिम व्यक्ति के उत्थान में सराहनीय व उल्लेखनीय कदम उठा रही है। गरीब परिवारों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना लागू की गई है, जिसका मुख्य उद्देश्य अंत्योदय की भावना से जरूरतमंद को आर्थिक रूप से लाभान्वित करना है। यह योजना गरीब उत्थान में मिल कापत्थर साबित हो रही है। उन्होंने कहा इस योजना के तहत लघु उद्यमियों को बढ़ावादिया जा रहा है। इस योजना के तहत उन परिवारों को शामिल किया गया है। जिनकी वार्षिक आय एक लाख रुपए से कम हैं और उनकी आय को एक लाख 80 हजार रुपए तक पहुंचाना प्रदेश सरकार का मुख्य लक्ष्य है। सरकार की ओर से तीन फेज में पात्रता निर्धारित की गई है और उसी अनुरूप योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों को अंत्योदय मेले से दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अधिकारी मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना (एमएमएपीयूवाई) के तहत चिन्हित परिवारों की आय बढ़ाने के लिए प्रयास करें। उन्होंने बताया कि आवेदक परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाताकॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो, वोटर कार्ड आदि दस्तावेज जरूर लाए। एडीसी डाक्टर मोह्हमद इमरान रजा ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को आजीविका के संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए अंत्योदय मेले के सही क्रियान्वित करने से निश्चित तौर पर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की आय बढेगी। सरकार का मुख्य ध्येय यही है कि गरीब लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोडक़र मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजनासे गरीबों की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। एडीसी डाक्टर मोह्हमद इमरान रजा आज बुधवार को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत तृतीय चरण के तीसरे मेले के शुभारंभ अवसर पर तिगांव कालेज परिसर में आयोजित अंत्योदय मेले का अवलोकन कर रहे थे। इस मेले में प्रशासन द्वारा आमंत्रित लाभार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया और अधिकतर लाभार्थियों को रोजगार, स्वरोजगार, वेतन सहायता व अन्य लाभ दिया गया।
इस अवसर पर एडीसी डॉक्टर मोहम्मद इमरान रजा, डीआरओ बिजेन्द्र राणा, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी करण कपूर, नायब तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |