तुषार गर्ग बने ‘मैन ऑफ द मैच’ !
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 15 जून (अरुण शर्मा)। 6 जी ऑल इंडिया रविंदर फागना क्रिकेट अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ग्राउंड में खेला गया। यह मैच कालका मनीराम क्रिकेट अकादमी और स्लेज हैमर क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। इस मैच में स्लेज हैमर क्रिकेट अकादमी ने कालका मनीराम क्रिकेट अकादमी को 9 विकेट से हराया। इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेन्दर फागना ने बताया की यह मैच 40-40 ओवर का था और कालका मनीराम क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्यण लिया। कालका मनीराम क्रिकेट अकादमी टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 39.5 ओवर में 10 विकेट पर 167 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए प्रियांशु शर्मा ने 44 रन, संस्कार ने 42 रन, मोहम्मद दानिश ने 30 रन, राज सिंह ने 19 रन बनाए। स्लेज हैमर क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए तुषार गर्ग ने 4 विकेट, ध्रुव ने 2 विकेट, आर्यन और मोहित व कुणाल ने 1- 1 विकेट ली। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए स्लेज हैमर क्रिकेट अकादमी ने 26.4 ओवर में 1 विकेट पर 168 रन बनाकर जीत हासिल की। टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए विशेष अधाना ने 58 रन, गुरतेज सिंह ने 56 रन, लक्ष्य राणा ने 48 रन बनाए। कालका मनीराम क्रिकेट अकादमी टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए दक्ष गुलिया ने 1 विकेट ली। इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार तुषार गर्ग को दिया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |