नीमका जेल में बंद पलवल जिले के अपराधियों के लिए लोक अदालत का किया आयोजन !

😊 Please Share This News 😊
|

हरियाणा
फरीदाबाद, 14 जून (अरुण शर्मा) । सीजेएम पलवल कम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुनाल गर्ग ने आज जिला जेल फरीदाबाद नीमका में बंद पलवल जिला के अपराधियों के लिए मासिक जेल लोक अदालत का आयोजन किया।
उन्होंने एक अपराध में बंद तीन बन्दियों को उनके द्वारा काटी गई सजा के माध्यम से अंडरगोन किया। इसके अतिरिक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुनाल गर्ग ने जेल के अंदर जाकर सभी बन्दियों से उनके रहने, खाने पीने और सरकारी वकील मुहैया कराने के बारे में विस्तार पूर्वक बात की। उनके साथ उप अधीक्षक जिला जेल रामचंद्र व पैनल अधिवक्ता रन सिंह तेवतिया नीमका में मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |