क्राइम ब्रांच की टीम ने हथियारों से लैस दो युवकों को किया गिरफ्तार !

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद (हरियाणा)
क्राइम ब्रांच एनआईटी की टीम ने लूट की योजना बनाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि 3 लडक़े हथियारों से लैस होकर बिना नंबर की बुलेट मोटरसाइकिल पर बाईपास रोड पर राहगीरों को लूटने की फिराक में खड़े हैं। क्राइम ब्रांच टीम ने मौके पर पहुंचकर दो आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है व एक आरोपी मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपी साद व राशिद नूंह जिले के गांव बादली के रहने वाले हैं। आरोपी हथियारों से लैस थे, जो मौके पर आरोपियों से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, रोड टॉर्च व वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर-31 में लूट की योजना बनाने की धाराओं और अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ में चोरी के दो अन्य मुकदमों का और खुलासा हुआ है जिसमें आरोपियों से थाना ओल्ड की चोरी की मोटरसाइकिल और थाना सेक्टर 58 की चोरी की इको गाड़ी बरामद की गई है। आरोपी साद पर पहले चोरी और लूटपाट के 12 मुकदमे, आरोपी रसीद पर चोरी का 1 मुकदमा है। आरोपी फरीदाबाद, गुडग़ांव, राजस्थान, दिल्ली में वाहन चोरी व लूट करते हैं। आरोपी वाहनों को चोरी करने के बाद मेवात व राजस्थान में बेच देते हैं। आरोपी पहले भी कई चोरी और लूट के मुकदमों में जेल जा चुके हैं। आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। आरोपियों के अन्य साथी की तलाश जारी है जल्द गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जाएगा।
व्यूरो चीफ-अरुण शर्मा ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |