खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हरियाणा की बेटियों ने तीनों पदक हासिल किए !
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद
सूरजकुंड रोड स्थित डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 में आयोजित 10 मीटर एयर पिस्टल मुकाबले में मंगलवार को हरियाणा की बेटियों ने तीनों पदक हासिल किए। तियाना फोगट ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में जूनियर विश्व कप स्वर्ण पदक विजेता पलक गुलिया ने रजत और फरीदाबाद अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज शिखा नरवाल ने कांस्य पदक जीता, यह हरियाणा के लिए जश्न का समय था, खासकर कोच राकेश ठाकुर के लिए जो अपनी अकादमी में तीनों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। प्रतियोगिता के क्वालिफाइंग राउंड में कुल 16 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। फाइनल से पहले टियाना का 565, पलक का 576 और शिखा का 573 स्कोर रहा।
सोमवार को शिवा नरवाल ने स्वर्ण पदक जीता था। मनीष, शिवा और शिखा भाई-बहन हैं और फरीदाबाद का मान बढ़ा रहे हैं। शिवा ने 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण जीता था। अब मंगलवार को बहन ने कांस्य पदक जीतकर परिवार में खुशी बढ़ा दी। अपने बड़े भाई मनीष से ही प्रेरणा लेकर छोटे भाई शिवा नरवाल और बहन शिखा नरवाल ने शूटिंग शुरू की थी।
परिणाम: युवा महिला एयर पिस्टल: 1. तियाना फोगट 16 (247.5) 565; 2. पलक घुलिया 6 (247.1) 576; 3.
शिखा नरवाल 245.5 (573)।
व्यूरो चीफ- अरुण शर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |