चेकिंग के दौरान कुछ पुलिसकर्मी सोते हुए और कुछ ड्यूटी से ही नदारद मिले !

😊 Please Share This News 😊
|

गाज़ियाबाद
मॉर्निंग वॉक के दौरान लूटपाट और स्नेचिंग की घटनाओं के मद्देनजर गाज़ियाबाद में जगह-जगह पुलिस की अतिरिक्त ड्यूटी लगाई हुई है। इसी कड़ी में एसएसपी ने ड्यूटी प्वाइंट पर पुलिसकर्मियों की मौजूदगी जांचने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद एसपी सिटी के औचक निरीक्षण में 16 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर से नदारद मिले। जिन थानों और चौकियों पर से पुलिसकर्मी नदारद मिले उसमें नगर कोतवाली, विजयनगर, सिहानी गेट और इंदिरापुरम थाने की चौकियां हैं। एसपी सिटी ने सभी पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट एसएसपी को भेज दी है। एसएसपी के मुताबिक पुलिसकर्मियों के निलंबन की संस्तुति करते हुए आईजी को रिपोर्ट भेजी गई है।
कोई नदारद मिला तो कोई सोता हुआ।
एसपी सिटी निपुण अग्रवाल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आम तौर पर ड्यूटी सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तथा रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक लगती है। वहीं बीते कुछ समय में मॉर्निंग वॉक के दौरान लूटपाट और स्नेचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही थी। जिसको गंभीरता से लेते हुए पुलिसकर्मियों की भी अतिरिक्त ड्यूटी भी लगाई गई थी। एसएसपी ने ड्यूटी प्वाइंट पर पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी जांचने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए थे। जिन्हें मानते हुए रविवार की सुबह 5 बजे वह औचक निरीक्षण पर निकले तो पीआरवी पर तैनात 2 पुलिसकर्मियों समेत 16 पुलिसकर्मी गैर हाजिर मिले। कोई पुलिसकर्मी ड्यूटी प्वाइंट से गायब था, तो कोई ड्यूटी के दौरान सोता मिला। एसपी सिटी के मुताबिक सभी लापरवाह पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट एसएसपी को भेजी गई। आईजी का आदेश मिलते ही पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।
व्यूरो चीफ-संतोष दुबे
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |