रास्ते मे गुम हुई छात्र की हाइस्कूल की मार्कशीट
😊 Please Share This News 😊
|
रास्ते में खो गयी छात्र की हाईस्कूल की मार्कशीट !
जानकारी के मुताबिक जनपद संभल तहसील गुन्नौर गांव झुकेरा के रहने वाले पुष्पेंद्र कुमार पुत्र नेत्रपाल सिंह की अपने गांव से कस्बा जुनावई को आते समय रास्ते में कहीं मार्कशीट गिर गई पुष्पेंद्र ने आसपास बहुत खोजा और लोगों से भी पूछा किंतु किसी ने कुछ भी नहीं बताया आपको बताते चलें कि पुष्पेंद्र के पिता नेत्रपाल सिंह वर्तमान में होमगार्ड के पद पर थाना जुनावई में ड्यूटी कर रहे हैं उन्होंने लोगों से अपील की यह मेरे बेटे की जिंदगी का सवाल है अगर किसी भाई को मार्कशीट मिले तो कृपया करके मुझे सूचित करें आप सब की अति कृपा होगी।
मोबाइल नम्बर- 9639261365
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |