फरीदाबाद की यातायात पुलिस ने रक्तदान शिविर का आयोजन कर नववर्ष का किया स्वागत।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 1 जनवरी (अरुण शर्मा)। फरीदाबाद की यातायात पुलिस ने रक्तदान शिविर का आयोजन करके नववर्ष का स्वागत किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि किसी भी प्रकार का सामाजिक कार्य करना नए साल का स्वागत करने का एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है। एक और जहां शहरवासी आतिशबाजी करके, पटाखे चलाकर, केक काटकर या शराब पीकर नए साल का स्वागत करते हैं वही फरीदाबाद की यातायात पुलिस रक्तदान करके लोगों को एक नया जीवन देने का प्रयास कर रही है। मनुष्य द्वारा किया गया रक्तदान किसी व्यक्ति की जान बचाने में मदद करता है इसलिए समय-समय पर फरीदाबाद पुलिस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। दुर्घटना में घायल हुए, डेंगू या किसी गंभीर बीमारी से पीडि़त व्यक्ति को रक्त की बहुत आवश्यकता होती है जिसके लिए विभिन्न ब्लड बैंको द्वारा आमजन से रक्तदान करने का आग्रह किया जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए डीसीपी ट्रैफिक के मार्गदर्शन में ट्रैफिक पुलिस थाने में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें फरीदाबाद पुलिस के सैकड़ों पुलिस कर्मियों ने रक्तदान करके नए साल सेलिब्रेट किया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |