गुरु बिना ज्ञान, दिया बिना प्रकाश असंभव – मनीष यादव ।
😊 Please Share This News 😊
|
बबराला(संभल), जनक्रांति एकता मंच ने कस्बा बबराला में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया l जनक्रांति एकता मंच के पदाधिकारियों ने प्रथम उपराष्ट्रपति शिक्षक विद डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के फोटो के सामने सर्वप्रथम दीपक जलाकर व सभी ने माल्यार्पण कर शिक्षकों को माला पहनाकर सम्मानित करके उनका सम्मान किया l इस अवसर पर मनीष यादव ने कहा शिक्षक समाज का आईना है शिक्षकों के बिना मनुष्य का जीवन अंधकार में है जो समाज में अंधकार से प्रकाश की राह दिखाते हैं वह सभी हमारे गुरु एवं मार्गदर्शक हैं युवा देश का भविष्य है, इसलिए शिक्षक की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि वो न केवल एक व्यक्ति को अपने पैरों पर खड़ा करने में सक्षम बनाते हैं बल्कि एक राष्ट्र को भी आकार देते हैं l शिक्षकों को कई भूमिकाएं निभानी होती हैं l समाज सेवक नवनीत गाँधी ने कहा की मनुष्य जीवन में हम जो भी कार्य किसी से सीखते हैं चाहे वह किसी दुकान पर रहकर किसी कार्य को सीखना हो या किसी से वाहन चलाना सीखता हो या फिर वरिष्ठ समाज सेवकों से समाज सेवा करना सीखना हो यह सभी हमारे समाज के शिक्षक हैं l मौके पर मनीष यादव नवनीत गांधी, सुरेश अग्रवाल, लोकेश गुप्ता, विपिन गोयल, संजीव वार्ष्णेय, मनोज यादव, संजय यादव, विजेंद्र यादव, दानवीर सोनू, सत्यप्रकाश, इशांत गुप्ता, सुनील शर्मा, गौरव यादव आदि लोग मौजूद रहे l
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |