उत्पीड़न को न छुपाएं, निर्भीक होकर करें शिकायत- कृष्णा सिंह वालिया ।
Please Share This News
|
नजीबाबाद(उत्तर प्रदेश),कस्बा साहनपुर स्थित राजा चरत सिंह इंटर कॉलेज में शुक्रवार को महिला रिपोर्टिंग चौकी नजीबाबाद की प्रभारी उपनिरीक्षक कृष्णा सिंह वालिया द्वारा विद्यालय की बालिकाओं के लिए मिशन शक्ति की जानकारी दी गयी। उपनिरीक्षक वालिया ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बालिकाएं निर्भीक होकर पढ़ाई करें।अगर उनके साथ कोई दुर्व्यवहार या उत्पीड़न करने की कोशिश करे तो उसकी शिकायत अपने स्वजनों को व विद्यालय में अपने अध्यापकों को दें।इसके अलावा पुलिस हेल्प डेस्क के लिए टोल फ्री नंबर 112 व 1090 पर शिकायत दें।किसी भी तरह के उत्पीड़न को छुपाएं नहीं। इससे करने वाले का हौसला बुलंद होता है।उसकी तुरंत शिकायत करें।आरोपित पर कार्रवाई की जाएगी व शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जायेगी।इस मौके पर साहनपुर पुलिस चौकी प्रभारी अमित कुमार,प्रधानाचार्य सुरेश पाल सिंह, सुरेंद्र कुमार,चेतन स्वरूप,राजेश कुमार,प्रमोद कुमारी,धर्मेंद्र कुमार,रामबली,प्रदीप कुमार,अरुण दीक्षित, अरुण राजपूत,ज्योति,दिव्यांजलि, रितिका राजपूत,नीरज कुमार आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |