उत्तर प्रदेश में रहस्यमयी बुखार का कहर, अब तक 46 बच्चों की मौत !
😊 Please Share This News 😊
|
उत्तर प्रदेश में इन दिनों रहस्यमयी बुखार का कहर टूट रहा है जो अधिकतर बच्चों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। इस बुखार से अब तक 46 बच्चों की मौत की पुष्टि हुई है। इसका कहर आगरा, मथुरा,फिरोजाबाद, एटा,मैनपुरी और कासगंज जिलों में देखने को मिला है। अकेले फिरोजाबाद जिले में अब तक इस बुखार से 36 बच्चे दम तोड़ चुके हैं। आज सी.एम.योगी ने फिरोजाबाद में अस्पतालों का दौरा किया और भर्ती बच्चों का हाल जाना।
ये फीवर क्या है और किस बजह से फैल रहा है, इसके लिए इसके सेम्पल को के.जी.एम.यू.और पुढे एन.आई.बी.भेजा जाएगा ताकि बच्चों का इलाज करने में मदद मिले और उनकी जान बचाई जा सके।
डॉक्टरों के अनुसार सामान्य बुखार सही होने में चार से पांच दिन का समय लगता है लेकिन यह रहस्यमयी बुखार 10 से 12 दिनों में कम होना शुरू हो रहा है। डॉक्टरों की सलाह है कि बच्चे को यदि जरा भी बुखार हो तो तुरन्त उसे अस्पताल ले जाएं और उसकी जांच कराएं।इसमें जरा भी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |