अमेरिका में बच्चों मे तेजी से फैल रहा कोरोना का डेल्टा वैरिएंट, भारत में बढ़ी चिंता !
😊 Please Share This News 😊
|
अमेरिका में पिछले कुछ दिनों से बच्चों में तेजी से कोरोनावायरस का डेल्टा वेरिएंट फैलने लगा है जिससे वहां के हालात एक बार फिर से बिगड़ते जा रहे हैं। अमेरिका में अस्पताल पूरी तरह से भरे हुए हैं और लोगों में दहशत का माहौल है। पिछले कुछ दिनों में अमेरिका में बच्चों में संक्रमण की दर में काफी तेजी से वृद्धि हुई है जिससे वहां तीसरी लहर का खतरा बताया जा रहा है।
वहीं भारत में भी अब तीसरी लहर आने के हालात से सरकार चिंतित है और लोगों में भय व्याप्त है। वैज्ञानिकों की माने तो भारत में तीसरी लहर का आना निश्चित है और इसकी शुरुआत भी हो चुकी है। पंजाब प्रांत में लुधियाना जिले के दो सरकारी स्कूलों में 20 छात्र कोरोनावायरस से संक्रमित मिले हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इन स्कूलों के बाकी छात्रों को होम कॉरोटिन हो जाने की सलाह दी गई है। बच्चों के संक्रमण ये मामले पंजाब में 2 अगस्त से स्कूलों को खोल देने के आदेश की वजह से आये हैं। अब जिन दो स्कूलों के 20 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं,उन स्कूलों को 24 अगस्त तक के लिए बंद कर दिया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |