नकली शराब बेचने बालों पर हो कड़ी कार्यवाही–हाइकोर्ट ।
😊 Please Share This News 😊
|
उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जहरीली शराब पीने से बढ़ती मौत की घटनाओं पर चिंता जताई है। कोर्ट ने कहा कि पैसों के लालच में नकली शराब बेचने वाले। लोगों के जीवन से खेल रहे हैं। ऐसे लोग विधवाओं व अनाथों को जन्म दे रहे हैं। ये समाज के अपराधी हैं। इन पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
कोर्ट ने कहा कि प्रयागराज के फूलपुर के अमिलिया देशी शराब के ठेके से नकली शराब पीने से 6 लोगों की मौत व दर्जनों लोगों के बीमार होने की घटना गंभीर है। मरने से बचे लोगों को भी आगे चलकर कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। याची के महिला होने के नाते ऐसे अपराध में राहत नहीं दी जा सकती। जमानत पर छूटने पर पीड़ितों को धमकाये जाने की संभावना है। इस बात को लेकर कोर्ट ने आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। यह आदेश न्यायमूर्ति सौरभ श्याम शमशेरी ने संगीता जायसवाल की जमानत अर्जी खारिज करते हुए दिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |