वैक्सीन लगवाओ या भारत चले जाओ- फिलीपींस ।

😊 Please Share This News 😊
|

अपने विवादित बयान को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने एक बार फिर अजीबो-गरीब बयान दिया है. राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने पहले से रिकॉर्ड किए गए उनके सार्वजनिक भाषण में कहा कि जो लोग वैक्सीनेशन के इच्छुक नहीं हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. इसके बावजूद अगर कोई वैक्सीन नहीं लगवाना चाहता तो वह भारत या अमेरिका जा सकता है।
उन्होंने कहा कि जो लोग मेरी धमकियों के बाद भी वैक्सीन नहीं लगवाना चाहते वह भारत या अमेरिका जा सकते हैं. जब तक आप यहां हैं तब तक एक ऐसे इंसान की तरह हैं जो वायरस फैला सकता है. समझदारी इसी में है कि खुद ही टीका लगवना लें. इससे पहले दुतर्ते ने कहा था कि, वह उन मूर्खों के कारण गुस्से में आ रहे है जो कोरोना वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं।
फिलीपींस के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि देश ने कल 4,353 नए कोरोना केस दर्ज किए हैं. वहीं फिलीपींस में कुल मामलों की संख्या 1,372,232 है जबकि अब तक 23 हजार लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है. बता दें कि दक्षिण पूर्व एशियाई देश की आबादी लगभग 11 करोड़ है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |