जेल से फरार घोषित कैदी जेल मे ही छिपा मिला !
😊 Please Share This News 😊
|
उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में फरार मान लिया गया कैदी नाटकीय ढंग से बरामद हो गया. इससे पहले जेल प्रशासन घंटों तक उसे तलाश करने की रस्म अदायगी कर चुका था. लेकिन जब मामले ने तूल पकड़ा तो डीआईजी (जेल) खुद बांदा जेल पहुंचे और वहां जाकर तलाशी अभियान चलाया जिसमें फरार बताया गया कैदी बरामद हो गया. वह जेल में ही छुपकर बैठा था।
कारागार विभाग के मुताबिक वो कैदी जेल के अंदर मौजूद पाया गया. इसके बाद अफसरों ने राहत की सांस ली. कैदी पहचान विजय आरख के रूप में हुई है. बांदा जेल प्रशासन को वह तलाशी के बाद भी नहीं मिल रहा था. इसलिए उसे फरार मान लिया गया था. इस मामले ने जब तूल पकड़ा तो डीआईजी (जेल) प्रयागराज परिक्षेत्र शासन के निर्देश पर घटना की जांच के लिए बांदा जेल पहुंचे।
उन्होंने पूरे जेल कंपाउंड का निरीक्षण किया और चप्पे-चप्पे की तलाशी कराई. इसी दौरान जेल की बगिया में बड़ी-बड़ी घास के नीचे छुपकर बैठा वो कैदी बरामद हो गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |