मेरठ- 100 साल की वुजुर्ग ने कोरोना को दी मात ।
😊 Please Share This News 😊
|
कोरोना वायरस हर जगह बढ़ता ही जा रहा है। उसके संक्रमण से एक ओर जहां नौजवान लोगो की जान चली जा रही है तो वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के मेरठ में 100 साल की महिला ने इस जानलेवा संक्रमण को मात दे दी है। महिला का नाम सरदार कौर है। सरदार कौर के परिवार के पांच अन्य लोग भी संक्रमित थे। इन सभी ने कोरोना से जंग जीत ली है।100 साल की बुज़ुर्ग महिला की कोरोना से जंग जीतने के बाद परिवार वालों ने उनका जन्मदिन मनाया। दादी ने सिर पर बर्थडे कैप लगाई और खुशी-खुशी केक काटा। कोरोना पर जीत के बाद दादी ने कहा कि वो अपनी मेहनतकश जिंदगी, सेल्फ कॉन्फीडेंस और पॉजिटिव सोच की वजह से ये जंग जीती हैं। वह कहती हैं कि इलाज के दौरान उन्होंने खुद को कमजोर नहीं पड़ने दिया और घरवालों का भी हौसला बढ़ाती रहीं।
100 साल की सरदार कौर और उनके परिवार के अन्य पांच सदस्य कोरोना की चपेट में आए गए थे। बेटे विक्रांत चौधरी सहित बहु नीशू चौधरी ने दादी की दिन-रात सेवा की। आखिरकार उनकी मेहनत रंग लायी और दादी ठीक हो गईं। इसके बाद परिवार के लोगों की खुशी का ठिकान नहीं रहा। सरदार कौर के 100वें जन्मदिन का केक काटा गया। दादी के साथ-साथ परिवार के अन्य पांच सदस्यों ने भी कोरोना को मात दे दी। परिवार के सभी सदस्यों की रिपोर्ट अब निगेटिव आ गई है। और सारे लोग अब ठीक है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |