सपा सांसद आज़म खान को मोडरेट इन्फेक्शन, बेटे अब्दुल की हालत स्थिर ।

😊 Please Share This News 😊
|

सीतापुर जेल में बंद सपा के कद्दावर नेता और रामपुर सांसद आजम खान और उनके बेटे अबदुल्ला आजम को कल रात 9 बजे लखनऊ के मेदांता अस्पताल में एडमिट कराया गया. आजम खान और और उनके बेटे दोनों ही कोरोना संक्रमित हैं. तबीयत बिगड़ने के बाद दोनों को मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया. अस्पताल की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक आजम खान को कोरोना का मॉडरेट इन्फेक्शन है और उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. वहीं उनके बेटे अब्दुल्ला आजम की स्थिति स्थिर और संतोषजनक है।
मेदांता अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर ने बताया कि 9 मई दिन रविवार को रात 9 बजे समाजवादी पार्टी के सांसद मोहम्मद आज़म खान और उनके पुत्र मोहम्मद अब्दुल्ला खान कोरोना संक्रमण के कारण इलाज के लिए भर्ती हुए. क्रिटिकल केयर टीम मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने शुरुआती जांच के बाद सपा सांसद आजम खान को कोरोना का मॉडरेट इन्फेक्शन बताया और उन्हें 4 लीटर ऑक्सीजन पर व अन्य इलाज के लिए डॉक्टरों की निगरानी में रखा है. वहीं मोहम्मद अब्दुल्ला खान की स्तिथि स्थिर एवं संतोषजनक है. उन्हें भी डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |