विधुत तार टूटा, टला बड़ा हादसा

😊 Please Share This News 😊
|

बबराला(संभल), जनपद के कस्वा बबराला मे आज शाम करीब 6.30 बजे इन्दिरा चौक के नजदीक बड़ा हादसा होने से टला। नगर के चौराहे से स्टेशन की ओर जा रही मुख्य विधुत लाइन का एक तार टूटकर जमीन पर गिर गया जिसमें से तेज स्पार्किंग होने लगी। गनीमत ये रही कि उस तार की चपेट मे कोई राहगीर नही आया वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। तार गिरते ही इंदिरा चौक पर ड्यूटी कर रहे पुलिस बाले तुरन्त मौके पर पहुँच गये और जहाँ तार पड़ा था, उस सड़क को दोनों ओर से वेरिकेटिंग लगाकर बन्द कर दिया ताकि कोई राहगीर इसकी चपेट मे न आ जाये और विधुत विभाग को फ़ोन करके उन्हें घटना से अवगत कराया और विधुत आपूर्ति बन्द करायी।
नगर के एकमात्र चौराहे पर अक्सर तार टूटने की घटना घटित होती रहती है लेकिन विधुत विभाग इसके प्रति लापरवाह बना हुआ है। हर बार पुराने जर्जर तारों को मरम्मत करके काम चलाऊ विधुत आपूर्ति चालू कर दी जाती है। विभाग को चाहिये कि लोगों की जान से खिलबाड़ बन्द करे और नगर मे जितनी भी जगह विधुत लाइन जर्जर हालत मे है, उसे तुरन्त बदलकर नये तारों से विधुत व्यवस्था शुचारु करना सुनिश्चित करे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |