मुख्तार पर योगी का तावरतोड़ एक्शन
😊 Please Share This News 😊
|
*_💁🏻♂️ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बाहुबली विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ एक के बाद एक एक्शन ले रही है।_*
*_👉 अब मुख्तार अंसारी के साथ ही उसके दोनों बेटों पर भी पुलिस कानूनी शिकंजा कस रही है। मुख्तार अंसारी की प्रदेश वापसी के बाद पुलिस का अगला निशाना मुख्तार का काला कुनबा है।_*
*_इसके साथ ही गाजीपुर में एलडीएम और सबंधित बैकों को आए मेल में निर्धारित बिंदुओं पर पूरा विवरण मांगा गया है, इसमें अकाउंट की पूरी डिटेल, टर्नओवर, सिविल और बैलेंसशीट शामिल है।_*
*_प्रशासन ने मुक्त कराया जमीन_*
*_इससे पहले माफिया डॉन के द्वारा गाजीपुर, मऊ समेत कई जगहों पर कब्जा की गई जमीन सरकार और प्रशासन ने मुक्त करा ली है और अब इसके बाद मुख्तार और उसके परिजनों के खातों पर कार्रवाई की तैयारी शुरू की गई है, शासन के निर्देश के बाद बैंकों ने अपनी शाखाओं में मुख्तार, अफजाल समेत अन्य परिजनों के खातों का विवरण तलाशना शुरू कर दिया है।_*
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |