राजकीय पशु चिकित्सालय की जर्जर हालत
😊 Please Share This News 😊
|
गुन्नौर(संभल) जनपद के ब्लाक खंड गुनौर में लगने वाले गांव ढूंढाबाग में राजकीय पशु चिकित्सालय की हालत जर्जर बनी हुई है।यहां पर तैनात डॉक्टर विनय शर्मा यहाँ के लोगों के लिए ईद के चांद की तरह है जो कभी-कभी दिखाई देते हैं। जब रिपब्लिक हिंदुस्तान न्यूज़ की टीम वहां पहुंची तो गांव के लोगों ने बताया कि डॉक्टर साहब तो महीने में 2 – 4 वार ही आते हैं। अस्पताल में ना तो खिड़कियों मे दरवाजे थे और न ही वहां साफ सफाई की कोई व्यवस्था।अस्पताल में दो शौचालय भी थे जिनमें दरवाजे भी नहीं थे और वर्षों से उनकी सफाई भी नहीं हुई थी।बिजली के नाम पर वह सिर्फ बिजली के बोर्ड लगने वाली जगह पर दीवारों में गड्ढे थे। अस्पताल के चारों ओर न ही कोई दीवार थी और न ही दरवाजा। चैनल की टीम को वहां दो पैरामीटर मिले जिन्होंने बहाना किया कि डॉक्टर साहब किसी विभागीय काम से गए हुए हैं। लेकिन गांव वालों ने बताया कि उन्हें तो यह भी पता कि यहां कोई डॉक्टर भी है।उन्हें डॉक्टर के बारे मे 26 जनवरी को पता चला जब वो यहाँ झंडा फहराने आए थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |