गुन्नौर मे धूमधाम से मनाया गया सैफी डे

😊 Please Share This News 😊
|

जनपद संभल की गुन्नौर तहसील मे टंकी मोहल्ले में पहली बार सैफ़ी समाज के सदर ज़हीर अहमद पप्पू सैफ़ी की अध्यक्षता में 47वा सैफ़ी डे बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ,जिसमें आसपास के गांव से आये सैफ़ी समाज के लोग शामिल हुए । सैफ़ी समाज के सदर पप्पू सैफ़ी ने समाज मे फैली हुई कुरीतियों ओर भाईचारे पर ज़ोर दिया।47 साल पहले 6 अप्रैल को समाज को उसका सरनेम मिला था, जिसके उपलक्ष्य में सैफी समाज के लोग हर साल स्थापना दिवस पर कोई न कोई नेक काम करके खुशियां मनाते हैं। इसी के अंतर्गत छह अप्रैल को पूरे देश भर में सैफी समाज के लोग जरूरतमंदों की सेवा कर जश्न मनाते हैं।इस मौके पर सलीम एडवोकेट, उमर सैफ़ी एड,अजीजुर्रहमान ,मास्टर फैयाज़,अफसर नेता जी,नसीम सैफ़ी,ज़ाहिद सैफ़ी सहित आदि लोग मौजूद रहे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |