शौचालय पर नगर पंचायत का ताला
😊 Please Share This News 😊
|
बबराला (संभल), नगर पंचायत मे गरीबों के लिये करीब 20 वर्ष पहले दो जगह कॉलोनी बनायी गयी थी , एक रेलवे स्टेशन के नजदीक और दूसरी फरीदपुर रोड पर। एक कॉलोनी तो पूरी तरह से बस गयी और उसमें बारात घर एवं शौचालय आदि के इस्तेमाल और रख रखाव सही होने से उसकी स्थिति सही बनी हुई है लेकिन फरीदपुर रोड पर बनी वस्ती के आधे से ज्यादा आवास खंडहर मे तबदील हो चुके हैं। बाकी बचे जो आवास हैं उनमे गरीब लोग अपना जीवन गुजार रहे हैं। लेकिन इन लोगों की एक समस्या थी कि इन आवासों के लिये बना सार्वजनिक शौचालय खंडहर बन चुका था। उस समय नगर पंचायत के तत्कालीन अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिबारी के सामने रिपोर्टर राजेश राघव ने ये समस्या बतायी। अखिलेश तिबारी ने मौके का मुआयना करके नये शौचालय का निर्माण करा दिया ताकि ये गरीब लोग और उनके घर की महिलाएँ खुले मे शौंच जाने से बच सके।
लेकिन आज भी ये महिलायें खुले मे शौंच जाने को मजबूर हैं क्योंकि शौंचालय बनते ही नगर पंचायत ने इसमें ताला डाल दिया। उन आवास मे रहने बालों ने बताया कि यहाँ से पानी का निकास सही नही है। हर वक़्त पानी भरा रहता है जिससे उनका यहाँ रहना बहुत मुश्किल हो रहा है। नगर पंचायत ने पानी का निकास तो सही नही किया बल्कि शौंचालय को ही लॉक कर दिया। नगर पंचायत अध्यक्ष महोदया या उनके पति जो कार्यभार संभालते हैं, वो तो इस तरह कि समस्या देखने कहीं जाते ही नही इसलिये रिपब्लिक हिन्ददूस्तन न्यूज़ से राघव ने एक बार फिर ये मुद्दा उठाया और नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को वहाँ रहने बालों की समस्या बतायी। अधिशासी अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि वो मामले की जानकारी करेंगे और तुरन्त उस पर एक्शन लेंगे और शौंचालय का ताला खुलबाकर वहाँ से पानी की निकासी की व्यबस्था करवाएंगे ताकि वहाँ रहने बाले गरीब लोगों की परेशानी दूर हो सके।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |