व्हीलचेयर क्रिकेट प्रीमियर लीग में राजस्थान रजवाड़े बनाम महाराष्ट्र टाईगर के मध्य मैच खेला गया।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 16 अप्रैल (अरुण शर्मा)। ग्रेटर फरीदाबाद स्थित विजय यादव क्रिकेट अकादमी में चल रहे फरीदाबाद व्हीलचेयर क्रिकेट प्रीमियर लीग में रविवार को राजस्थान रजवाड़े बनाम महाराष्ट्र टाईगर के मध्य मैच खेला गया। महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 15 ओवरों में 140 का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान राजवाड़े की पूरी टीम 86 रनों पर ऑल आऊट हो गई और महाराष्ट्र टाईगर ने 54 रनों से मैच जीत लिया। महाराष्ट्र की ओर से पुरुषोत्तम ने सर्वाधिक 30 गेंदों पर 69 रन बनाएं, जबकि दो विकेट भी लिए इसलिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में लेबर ऑफ मिनिस्ट्री के ज्वाइंट सेक्रेट्री पंकज सिन्हा मौजूद रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री गोल्डी अरोड़ा, जीएसटी विभाग के एडिशनल कमिश्नर राघवेंद्र पाल, सब डिविजनल मजिस्ट्रेट पंकज सेतिया, अनिल यादव, फरीदाबाद नगर निगम की ज्वाइंट कमिश्नर शिखा एवं स्पेशल अचीवर ट्रस्टी टोनी पहलवान मौजूद थे।
इस मौके पर मुख्यातिथि पंकज सिन्हा एवं राघवेंद्र पाल ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनकी हौंसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि हार के बाद ही जीत का अलग जुनून होता है और यह जीत जहां महाराष्ट्र को आगे बढऩे के लिए प्रेरित करेगी। वहीं राजस्थान के लिए यह हार उन्हें आत्ममंथन करने वाली है। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि गोल्डी अरोड़ा ने कहा कि दिव्यांग भी हमारे समाज का अभिन्न अंग है और इस प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित करने से उनकी हौंसला अफजाई होती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकारें दिव्यांगों के हितों के लिए अनेकानेक योजनाएं चला रही है, जिसका लाभ लेकर वह भी समाज की मुख्यधारा से जुडक़र सामान्य जीवन जी रहे है। उन्होंने खेल प्रतियोगिता में आए सभी खिलाडिय़ोंं के प्रदर्शन के लिए उनकी तारीफ की और उनसे कहा कि वह अपने आपको कमजोर ना समझे बल्कि इसी प्रकार बेहतर प्रदर्शन करके अपना व अपने प्रदेश का नाम रोशन करते रहे। समापन समारोह में पहुंचे मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथि व अन्य अतिथियों का आयोजन कमेटी ने स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत किया। इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक प्रताप चौधरी, एकता रमन, हरियाणा गुरूद्वारा मैनेजमेंट कमेटी की सदस्य राणा कौर भट्टी, सुनील कुमार, मॉर्निंग हेल्थ क्लब से जितेंद्र चौधरी, अजय नरवत, आशीष माटा, विकास शर्मा, मनीष बत्रा एवं श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर-15 गुरुद्वारा के सभी सदस्य सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
गौरतलब है कि फरीदाबाद में 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक तीन दिवसीय इस व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने अपना दमखम दिखाया और अपना सर्वोच्च प्रदर्शन किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |