अष्टमी मेला में विशाल दंगल प्रतियोगिता का किया आयोजन। – Republic Hindustan News

Republic Hindustan News

Latest Online Breaking News

अष्टमी मेला में विशाल दंगल प्रतियोगिता का किया आयोजन।

😊 Please Share This News 😊

       फरीदाबाद, 30 मार्च (अरुण शर्मा)। हर वर्ष की भांति नवरात्रों के अवसर पर गांव मोहना में आयोजित अष्टमी मेला में विशाल दंगल प्रतियोगिता का आयोजन शहीद वीरेंद्र सिंह स्कूल में किया गया। इस दंगल प्रतियोगिता में हरियाणा, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, रोहतक व आसपास के गांवों के नामी-गिरामी पहलवानों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में मुख्यातिथि के रूप में पृथला विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र तेवतिया ने शिरकत करते हुए पहलवानों के हाथ मिलवाकर दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ करवाया। दंगल प्रतियोगिता में 81 हजार, 31 हजार तथा 21 हजार की कुश्तियां हुई, जिसमें 81 हजार की कुश्ती फतेहपुर और रोहतक के पहलवानों के बीच बराबरी पर छूटी वहीं 31 हजार की कुश्ती घोड़ी, पलवल तथा 21 हजार की मोहना ने जीती। भाजपा नेता सुरेंद्र तेवतिया ने विजेता पहलवानों को पुरस्कार राशि देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए सुरेंद्र तेवतिया ने कहा कि कुश्ती भारतीय संस्कृति से जुड़ा पुराना खेल है, जो आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में काफी पसंद किया जाता है, उन्होंने कहा कि प्रदेश के मनोहर सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है, हरियाणा की बेहतर खेल नीति पूरे देश में अपने आप में मिसाल है, यही कारण है कि हरियाणा के खिलाड़ी देश व विदेशों में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मनोहर सरकार गांव-गांव स्टेडियमों का निर्माण करवा रही है ताकि ग्रामीण अंचल में उभरती हुई प्रतिभाओं को आगे बढऩे के लिए मंच मिले और वह आगे बढक़र प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सके। उन्होंने इस विशाल दंगल प्रतियोगिता के आयोजन के लिए ग्राम पंचायत मोहना की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से पहलवानों को आगे बढऩे का अवसर मिलता है। प्रतियोगिता में मंच संचालन राकेश तंवर द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत मोहना द्वारा साल में दो बार नवरात्रों के अवसर पर अष्टमी मेला का आयेाजन किया जाता है, जिसमें विशाल दंगल प्रतियोगिता भी आयोजित होती है, यह सिलसिला कई वर्षो से चलता आ रहा हैए जिसमें सभी ग्रामीणों का भरपूर सहयोग रहता है। इस अवसर पर कुलबीर चेयरमैन, नरेंद्र चेयरमैन मार्किट कमेटी, भूपेश रावत प्रताप मेम्बर, तुहीराम मेम्बर, सुखराम, कर्मबीर अत्री, देवीलाल लाम्बा जवां, संस्वीर, रामबीर ठेकेदार, अमरजीत, जितेंद्र आर्य ब्लाक मेम्बर, नानक मेम्बर सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]

लाइव कैलेंडर

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
error: Content is protected !!