सर्दी की छुट्टियों में कक्षाएं लगाए जाने के तुगलकी फरमान का हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ करेगा बहिष्कार।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 31 दिसम्बर (अरुण शर्मा)। अध्यापक संघ के जिला प्रधान भीम सिंह जिला सचिव वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि हरियाणा के सभी स्कूलों में प्रति वर्ष 1 जनवरी से 15 जनवरी तक सर्दी की छुट्टियों होती हैं। शिक्षा विभाग द्वारा सर्दी की छुट्टियों में 10 वीं और 12 वीं की कक्षाएं लगाए जाने के तुगलकी फरमान का हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ बहिष्कार करेगा। अध्यापक संघ का कहना है कि मौसम की विशेष परिस्थितियों को देखते हुए बच्चों के लिए सर्दी के मौसम में छुट्टियां की जाती है। दो महीने से लगातार अध्यापकों को गैर शैक्षणिक कार्य में उलझा कर रखा जा रहा है। लेकिन लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा तुगलकी फरमान जारी किए जा रहे हैं, जिसका हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ पूरी तरह से बहिष्कार करेगा। कोई भी विद्यालय मुखिया किसी भी विद्यार्थी और अध्यापक को सर्दी की छुट्टियों में जबरदस्ती बुलाने की कोशिश ना करें, क्योंकि कोहरे की वजह से कोई भी हादसा होने पर उनकी पूर्ण जिम्मेदारी रहेगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |