महिलाओं के खिलाफ अपराध में 2 बदमाश गिरफ्तार।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 7 दिसम्बर (अरुण शर्मा)। पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा द्वारा महिला सुरक्षा के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाकर नागरिकों के साथ-साथ छात्र छात्राओं को जागरूक करने के साथ ही महिलाओं के साथ साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों को सबक सिखाने के दिशा-निर्देश के तहत कार्य करते हुए महिला पुलिस थाना सेंट्रल प्रभारी इंस्पेक्टर गीत की टीम ने महिला विरुद्ध अपराध में सराहनीय कार्य करते हुए 2 मनचलों को काबू करके अच्छा सबक सिखाया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि काबू किए गए आरोपियों में फरीदाबाद के रहने वाले कुणाल और मानसिंह के नाम का शामिल है। इन आरोपियों को सेंट्रल एरिया में स्थित सेक्टर-30 पार्क और सेक्टर-10 सार्वजनिक स्थानों पर महिला व छात्र छात्राओं से छेड़छाड़ करते हुए काबू किया गया है। महिला पुलिस कर्मी पार्क में सादा कपड़े में थे, पुलिस कर्मियों के साथ भद्दे कमेंट करने पर कुछ मनचलों को मौके से ही काबू कर लिया था। पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार महिला पुलिसकर्मी सादी वर्दी में सार्वजनिक स्थानों पर मौजूद रहकर वहां पर छात्राओं या लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने वालों पर निगरानी रखती हैं। सादी वर्दी में तैनात इन महिला पुलिसकर्मियों से थोड़ी दूर पर ही दुर्गा शक्ति की टीम मौजूद रहती है। यदि कोई भी लडक़ा सादी वर्दी में मौजूद महिला पुलिसकर्मियों या किसी अन्य लडक़ी के साथ किसी भी प्रकार से छेड़छाड़ करता हैए भद्दे कमेंट पास करता है या उनका पीछा करता है तो थोड़ी दूरी पर ही मौजूद दुर्गा शक्ति की टीम को इशारा करके मौके पर बुलाया जाता है और वहीं पर आरोपी को मौके से दबोच लिया जाता है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |