स्नैचिंग करने वाले दो युवकों को किया गिरफ्तार !
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 10 जुलाई (अरुण शर्मा)। क्राइम ब्रांच की टीम ने दो स्नैचिंग करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर दो आरोपियों को आली गांव की रेड लाईट से थाना सेक्टर-31 के स्नैचिंग के मामले में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में बल्लू और प्रताप का नाम शामिल है। आरोपी बल्लू दिल्ली के बदरपुर का रहने वाला है और आरोपी प्रताप मूल रूप से मध्य प्रदेश के रीवा जिले के गांव सतना का रहने वाला है, हाल ही में फरीदाबाद के लक्करपुर में किराए पर रह रहा है। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी नशे की आदी हैं नशे की पूर्ति के लिए तथा अपना खर्चा चलाने के लिए चोरी व छीना झपटी की वारदात को अंजाम देते है। आरोपी से छीना हुआ मोबाइल बरामद कर लिया है। आरोपी बल्लू पहले भी चोरी के आरोप में जेल जा चुका है। पूछताछ के बाद आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |