एमबीबीएस, सीए व आईएएस की परीक्षा पास करने वाले जैन समाज के युवाओं को किया सम्मानित !
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 11 जुलाई (अरुण शर्मा)। वर्धमान महावीर सेवा सोसाइटी द्वारा दिगंबर जैन मंदिर सेक्टर 16, फरीदाबाद में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें एमबीबीएस, सीए और आईएएस की परीक्षा पास करने वाले जैन समाज के बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री महावीर स्वामी जी के चित्र का अनावरण कर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।मुख्य अतिथि अधिवक्ता एसपी जैन प्राचार्य आचार्य मुनि श्री 108 ज्ञानसागर जी महाराज ट्रस्ट द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया। कार्यक्रम में सीए के लिए जितेंद्र जैन, एमबीबीएस के लिए सम्यक जैन, महक जैन और अक्षिता जैन को फूलों की माला और अच्छे अंकों के साथ आईएएस परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।मंच संचालन वर्धमान महावीर सेवा सोसायटी के प्रधान डॉ सुभाष जैन द्वारा किया गया। सभी बच्चों ने अपने अनुभव सांझा किए एवं वहां उपस्थित बच्चों का मार्गदर्शन किया।
दिगंबर जैन मंदिर सेक्टर 16 के प्रधान पीसी जैन द्वारा भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलदीप साहनी एवं सचिव एलसी जैन द्वारा रविंद्र मंगला का समाज में अच्छे कार्य करने के लिए स्वागत एवं सम्मान किया गया। संस्था के प्रधान डॉ सुभाष जैन ने बताया कि उनकी संस्था सेक्टर 17 के समुदायिक केंद्र में कईं सालों से निशुल्क एक्यूप्रेशर सेंटर चला रही है जिससे अब तक हजारों लोगों का निशुल्क इलाज हो चुका है। समय-समय पर संस्था द्वारा एक्यूप्रेशर ट्रेनिंग शिविर का भी आयोजन किया जाता है जिसमें लोगों को एक्यूप्रेशर थेरेपी की ट्रेनिंग दी जाती है। कार्यक्रम में नरेंद्र जैन, प्रदीप जैन, विकास जैन, धन कुमार जैन, पंकज जैन विशेष तौर पर उपस्थित थे।♦
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |