हरियाणा में 4 जून से शुरू होंगे खेलो इंडिया गेम्स : मनोहर लाल खट्टर
😊 Please Share This News 😊
|
हरियाणा में 4 जून से 13 जून तक होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स होने हैं. इसके तहत पंचकुला में 19 खेल, चंडीगढ़ में दो, अंबाला में दो, शाहबाद में एक तथा दिल्ली में दो खेलों का आयोजन किया जाएगा. इन खेलों में 8500 से अधिक एथलीट्स भाग लेंगे. इसके अलावा लाखों दर्शक भी इस गेम्स का लुत्फ उठाते दिखाई दे सकते हैं.जिनमें फरीदाबाद से 22 खिलाड़ी शामिल हैं। ये खिलाड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। इनमें से 5 खिलाड़ी शूटिंग में हाथ आजमाएंगे। ये पांचों खिलाड़ी जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। इन खिलाड़ियों में कनिष्का डागर, प्रमोद, रीदम सांगवान, शिखा नरवाल और शिवा नरवाल शामिल हैं। शिवा व शिखा बहन-भाई की जोड़ी मेडल जीतने के लिए जमकर प्रैक्टिस कर रही है।
जाजरू निवासी 12वीं कक्षा में पढ़ रहीं कनिष्का खेलो इंडिया में अचूक निशाना लगाएंगी। वह 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भाग लेंगी।
गांव पन्हेड़ा कला के रहने वाले 18 वर्षीय प्रमोद खेलो इंडिया में पदक जीतने के लिए सुबह-शाम कड़ी प्रैक्टिस कर रहे हैं। वह 10 मीटर एयर पिस्टल में निशाना लगाएंगे।
सरूरपुर गांव में रहने वाले शिखा व शिवा नरवाल की बहन-भाई की जोड़ी दोनों इंटरनैशनल तक अपनी छाप छोड़ चुके हैं और अब खेलो इंडिया में पदक जीतने के लिए प्रयास कर रहे हैं।
रिदम सांगवान खेलो इंडिया में अपनी शूटिंग का परिचय देने के लिए पढ़ाई के साथ प्रैक्टिस भी कर रही हैं। वह इंटरनैशनल खिलाड़ी हैं। 18 वर्षीय रिदम इस समय सेक्टर-19 डीपीएस स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा हैं। रीदम के पिता डीएसपी नरेंद्र सांगवान ने बताया कि रीदम बेहतरीन खिलाड़ी हैं। रिदम ने 25 मीटर की स्टैंडर्ड पिस्टल, 25 मीटर रैपिड मिक्स, 10 मीटर की एयर पिस्टल टीम व 25 स्पोर्ट्स पिस्टल टीम में गोल्ड मेडल हासिल किए हैं।
फरीदाबाद से ब्यूरो चीफ अरुण शर्मा की रिपोर्ट।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |