वाद-विवाद प्रतियोगिता में निशांत अंजुम व क्विज में पारुल ने मारी बाजी
😊 Please Share This News 😊
|
नजीबाबाद। राजा चरत सिंह इंटर कॉलेज साहनपुर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य मंच कार्यक्रम के अंतर्गत वाद विवाद व क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। वाद विवाद प्रतियोगिता में निशांत अंजुम व क्विज प्रतियोगिता में पारुल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।वाद विवाद में सुजाता ने प्रथम व नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।क्विज प्रतियोगिता में तानिया ने द्वितीय व मिस्बाह परवीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम के आयोजक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक रवेंद्र कुमार व अर्जुन घाघट ने स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला। डॉक्टर रवेंद्र कुमार ने बताया कि किशोरावस्था में एनीमिया की समस्या सबसे ज्यादा रहती है।इसके बचाव को आयरन जरूरी है।बाहर के फास्ट फूड के बजाय घर पर बने पौष्टिक आहार का उपभोग करें।नशावृत्ति से दूर रहें।शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहना जरूरी है।निजी व सार्वजनिक स्वच्छता पर ध्यान रखना जरूरी है।विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया।निर्णायक मंडल में राजेश कुमार,रामबली व अरुण दीक्षित रहे।इस अवसर पर सुरेंद्र कुमार,चेतन स्वरूप,प्रमोद कुमारी,प्रदीप कुमार,रजनीश कुमार,हरदेव सरोज,पदम सिंह,नरेंद्र कुमार,नीरज कुमार,प्रियंका सागर,रीतिका राजपूत, समीना,ज्योति, दिव्यांजलि,रुखसाना आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |