सड़क सुरक्षा क्लब का हुआ गठन !

😊 Please Share This News 😊
|

नजीबाबाद।
कस्बा साहनपुर स्थित राजा चरत सिंह इंटर कॉलेज में जिला विद्यालय निरीक्षक बिजनौर के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु सड़क सुरक्षा क्लब का गठन किया गया। क्लब गठन का उद्देश्य विद्यालय स्तर पर छात्र छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु विभिन्न क्रिया कलापों का आयोजन करना व जनमानस को जागरूक करना है जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण रखा जा सके व सबको सुगम यातायात व्यवस्था बनी रहे।क्लब में प्रधानाचार्य, अध्यापक, प्रबंधन समिति सदस्य,अभिभावक व छात्राओं को नामित किया गया है। प्रधानाचार्य सुरेश पाल सिंह ने बताया कि यह क्लब समय समय पर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत अनेक प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगा व यातायात नियमों के बारे में जन जागरूकता अभियान चलाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |