उस्ताद जाकिर हुसैन को पुण्यतिथि पर दी संगीतमय श्रद्धांजलि!
|
😊 Please Share This News 😊
|

नजीबाबाद
राजा चरत सिंह इंटर कॉलेज साहनपुर में प्रसिद्ध तबला वादक मरहूम उस्ताद जाकिर हुसैन की पुण्यतिथि पर संगीतमय श्रद्धांजलि दी गई।संगीत शिक्षिका दिव्यांजलि के निर्देशन में छात्राओं ने तबला वादन में उठान, पेशकारा, कायदा, टुकड़ा, परण की प्रस्तुति दी। छात्रों ने संगत का प्रदर्शन भी किया।गायन की शास्त्रीय प्रस्तुति भी दी।दिव्यांजलि ने उस्ताद जाकिर हुसैन के जीवनवृत्त पर भी प्रकाश डाला।उन्होंने कहा कि संगीत मन और भावनाओं का विषय है।यह हमको अमूर्त चिंतन देता है।तनाव भरी जिंदगी में संगीत मानसिक और आत्मिक सुकून देता है।इसके अलावा लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर भी पुष्पांजलि अर्पित करके उनको श्रद्धांजलि दी गई। प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि देश सदा उस्ताद जाकिर हुसैन और सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को याद रखेगा।इस अवसर पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा।अरुण दीक्षित स्वच्छंद ने कहा कि हमें महापुरुषों से प्रेरणा लेनी चाहिए।महापुरुष सर्वकालिक होते हैं।वे देहत्याग के बाद में विचारों से जनमानस में जीवित रहते हैं।इस अवसर पर सुरेंद्र कुमार,धर्मेंद्र कुमार,राजेश कुमार, हरिदेव सरोज,रजनीश सागर,प्रमोद कुमारी,शिल्पी वर्मा,योगाचार्य अरुण राजपूत, शाजिया खान, अक्सा राजपूत, रुखसाना,हेमंत राजपूत,नीरज कुमार आदि मौजूद रहे।
|
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |

