गुमशुदा वृद्ध महिला की तलाश ! कृपया सहायता करें।

😊 Please Share This News 😊
|

ये फोटो पुष्पा देवी W/O स्व.श्री महेन्द्र सिंह, गांव गोधा, जिला –अलीगढ़ की निवासिनी हैं। इनकी उम्र करीब 70 साल है। इन्होंने पीले रंग की साड़ी पहनी हुई है।
ये सुबह अपनी बेटी के यहां गांव वाकनेर, तहसील खैर, जिला अलीगढ़ से आज दिनांक 03, जुलाई, 2025 को सुबह 7.00 बजे अपने गांव गोधा, जिला अलीगढ़ के लिए रवाना हुईं लेकिन अब तक ये गांव नहीं पहुंचीं।
इनके बारे में खबर देने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा। इनको तलाश कराने में कृपया सहायता करें। 🙏🙏
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |