R.D.S.M.M. पब्लिक स्कूल में Session 2025–26 में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ।

😊 Please Share This News 😊
|

बहजोई (संभल)
आज दिनांक 05/03/2025 से R.D.S.M.Memorial Public School में Session 2025–26 में Admission के लिए Registration शुरू हो चुके हैं। ये स्कूल N.C. से लेकर कक्षा 8th तक है और English Medium है। इसमें कक्षा 1st से 8th तक के बच्चों की Computer classes भी नियमित रूप से चलाई जाती हैं।
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस स्कूल में एडमिशन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता। अभिभावकों से बच्चों के रजिस्ट्रेशन के लिए मात्र छोटी सी धनराशि शुल्क के रूप में ली जाती है।
स्कूल में बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए Well Qualified Teachers हैं। बच्चों को English Medium की Best Education दी जाती है, इसके बावजूद बच्चों की पढ़ाई का मासिक शुल्क अन्य English Medium Schools की अपेक्षा बहुत कम है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |