समाज के सहयोग से राम मंदिर का निर्माण हुआ है। (दीप जलाकर, तिलक लगाकर दीपावली मनाएं: नवनीत गांधी)
😊 Please Share This News 😊
|
बबराला (संभल)
अयोध्या में बन रहे प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर के प्राण – प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देश दुनिया में उत्सव का माहौल हैं। बबराला नगर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के नेतृत्व में अयोध्या जी से आए पूजित अक्षत (पीले चावल) राम मंदिर का चित्र एवं आमंत्रण पत्र घर – घर देने के लिए टोलियाँ बबराला नगर के हर गली – मौहल्ला के हिंदूओं तक पहुंच रहीं हैं, केशव बस्ती में संपर्क अभियान में शामिल राम भक्तों का माताएं – बहनों बच्चों ने जय श्री राम का नारा लगाकर स्वागत – सम्मान किया नवनीत गाँधी समाज सेवक ने 22 जनवरी 2024 के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया । यह हमारा सौभाग्य हैं एवं हमें गर्व हैं की प्रभु श्री राम ने यह कार्य हमको सौप हैं। नवनीत गाँधी जी ने बताया जनवरी 2021 में हमनें समाज से राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि के मध्यम से सहयोग राशि इकट्ठा की थी उसीं धन से अयोध्या जी में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो पाया हैं ।आज हम लोग उत्साहित होकर अयोध्या जी से आए हुए निमंत्रण को घर-घर देने जा रहे हैं तथा सभी से आग्रह कर रहे हैं अयोध्या जी से आए हुए पूजित पीले चावलों से अपने परिवार के प्रत्येक सदस्यों का तिलक करें तथा घर को सजाकर दीपक जलाकर दीपावली बनाएं। निमंत्रण अभियान टोली में जिला उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद अमित वार्ष्णेय, समाज सेवक नवनीत गाँधी, नगर प्रचार ऋषभ वशिष्ठ, शुभम वार्ष्णेय,भूरे यादव,गौरव प्रजापति,अनमोल वार्ष्णेय आदि कार्यकर्ता रहें।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |