फाइनल मैच मैं रविंद्र फागना क्रिकेट अकैडमी की जीत।

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद, 18 जून (अरुण शर्मा)।जेपीसीए ट्री सीरीज टूर्नामेंट 2023 का मैच चंदीला क्रिकेट अकादमी के ग्राउंड फ़रीदाबाद पर खेला गया और यह फाइनल मैच रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी और बैजन्ती स्टार क्रिकेट अकैडमी आगरा के बीच खेला गया। इस मैच मे रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने बैजन्ती स्टार क्रिकेट अकैडमी को 3 विकेट से शिकस्त दी।
यह मैच 40 ओवर का था और बैजन्ती स्टार क्रिकेट अकैडमी आगरा ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया। बैजन्ती स्टार क्रिकेट अकैडमी ने पहले बैटिंग करते हुए 40 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 248 रन का लक्ष्य दिया । बैजन्ती स्टार क्रिकेट अकैडमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कुलदीप ने 71 गेंदों पर 10 चौकों और 2 छक्को की मदद से सर्वाधिक 75 रन बनाए
इसके इलावा अमन ने 34 गेंदों पर 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 54 रन बनाए। रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए रिषभ ने 8 ओवर 42 रन देकर 4 विकेट, ईरशाद अली और निखिल शर्मा व रोहन भाटी ने 1/1 विकेट हासिल किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए रविंदर फागना क्रिकेट अकैडमी 38.2 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाए।
रविंदर फागना विकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए रोहन भाटी की शानदार पारी 78 रन 70 बॉल्स 5 चौके और 3 छक्कों , करण डेढ़ ने 47 रन 45 बॉल्स 7 चौके और 2 छक्कों , यश अधाना ने 45 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 47 रन बनाए। बैजन्ती स्टार क्रिकेट एकेडमी आगरा की ओर से गेंदबाजी करते हुए आकाश पंडित और अमन 2/2 विकेट, कुलदीप सैनी व शिवम जादौन 1/1 विकेट हासिल किया। इस मैच का मैन ऑफ द मैच रोहन भाटी को घोषित किया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |