कंपनी में निवेश करा मोटा ब्याज देने का लालच देकर महिला से 30 लाख रुपए ठगे।

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद, 31 मई (अरुण शर्मा)। कंपनी में निवेश करा मोटा ब्याज देने का लालच देकर एक महिला से 30 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस कमिश्नर से शिकायत करने पर पुलिस ने आरोपी उद्यमी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक महिला ने अपना मकान बेंचकर रकम कंपनी में निवेश किया था।
आगरा के अवधपुरी रोड बोदला निवासी सरोज देवी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उनकी बेटी स्वाती पत्नी राकेश गुप्ता सेक्टर-15 में रहती हैंं। सेक्टर तीन निवासी जतिन इंडस्ट्री के मालिक अमित मित्तल, बेटी एवं दामाद को जानते है। आरोप है कि अमित मित्तल ने बेटी व दामाद को पैसा निवेश करने पर 12.50 प्रतिशत के हिसाब ब्याज देने के लिए कह रखा था। महिला का कहना है कि उन्होंने साल 2015 में अपना मकान बेचा था। उक्त मकान को बेचने के बाद हमने अमित मित्तल से बातचीत की। महिला का आरोप है कि अमित मित्तल ने कहा था कि आप अपना पैसा मेरी फर्म जतिन इन्डस्ट्रीज में निवेश कर दो तो आपको 12.50 प्रतिशत प्रतिमाह के हिसाब से ब्याज दिया जाऐगा। अगर आप चाहो तो अपनी फर्म में हिस्सेदार भी बना सकता हूं। उसकी बातों में आकर अमित मित्तल की फर्म मे पैसा निवेश करना स्वीकार कर लिया। इसके बाद पीडि़ता ने अपने बैंक खाते से कई चरणों में चेक के जरिए अमित मित्तल की इंडस्ट्री में निवेश कर दिया।
पांच महीने बाद बंद कर दिया ब्याज देना
महिला का आरोप है कि करीब तीस लाख रुपए निवेश करने के बाद आरोपी ने 4-5 महीने तक 12.50 प्रतिशत के हिसाब से नगद रूप में ब्याज देा रहा फिर बंद कर दिया। जब अमित मित्तल से बात की तो कहा कि फर्म में घाटा हो गया है। कुछ समय बाद आपको, ब्याज दे देगें। महिला का आरोप है कि अमित मित्तल ने काफी समय बीत जाने के बाद भी ब्याज नहीं दिया। जब आरोपी से मूल रकम तीस लाख रुपए मांगी तो वह भी देने से इंकार कर दिया। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर पुलिस ने आरोपी उद्यमी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |